India News (इंडिया न्यूज़), ED Raid At Dilbag Singh: ईडी ने गुरुवार 4 जनवरी को इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनसे जुड़े परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें 100 से अधिक शराब की बोतलें, अवैध विदेशी हथियार, 300 गोलियां, 4.5 किलोग्राम सराफा, 5 करोड़ नकद और अन्य सामग्री बरामद किये गये।
ईडी ने गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरिंदर पंवार और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। यह तलाशी अवैध खनन मामले के सिलसिले में की गई थी।
Directorate of Enforcement (ED) recovered illegal foreign-made arms, more than 100 liquor bottles & 5 crore cash and other materials have been recovered including several properties in India & abroad from Dilbag Singh Ex-MLA & his associate’s premises: ED pic.twitter.com/dctSya8JEJ
— ANI (@ANI) January 5, 2024
ईडी ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी के परिसरों से भारत और विदेश में कई संपत्तियों सहित अवैध विदेशी निर्मित हथियार, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 5 करोड़ नकद और अन्य सामग्री बरामद की है।
ईडी ने गुरुवार को मामले के सिलसिले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और दिलबाग सिंह और अन्य से जुड़े 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत ये तलाशी सोनीपत, मोहाली, फ़रीदाबाद, चंडीगढ़, करनाल और यमुनानगर में कई स्थानों पर की गई।
बता दें कि दिलबाग सिंह यमुनानगर के पूर्व विधायक हैं। दिलबाग सिंह इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के करीबी दोस्त हैं। चार साल पहले दिलबाग सिंह की बेटी की शादी चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला से हुई थी। 2021 में, अभय सिंह चौटाला ने अब निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के समर्थन में हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।
ये भी पढ़ें-PM Modi In Rajasthan: आज से शुरू हो रहा पीएम मोदी का राजस्थान दौरा, मोदी-शाह के स्वागत में हुई…
Election News: राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू, बीजेपी कैंडिडेट ने डाला वोट