India News (इंडिया न्यूज़),Dry Day in 22 January : पूरे देश और दुनिया के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद खास है। क्योंकि इस दिन ही यूपी के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण -प्रतिष्ठा की जाएगी। बता दें, PM मोदी और अन्य लोगों की मौजूदगी में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के कई राज्यों में ड्राई डे घोषित किया गया है। महाराष्ट्र, असम, छत्तीसगढ़, यूपी, दिल्ली में ड्राई डे का ऐलान किया गया है। अब इस लिस्ट में नया नाम राजस्थान भी शामिल हो गया है।
बता दें, वित्त आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर पूरे राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है। विभाग के आदेशानुसार, इस दिन राज्य में कोई शराब की दुकान नहीं खुलेगी। यह भी प्रयास रहेगा की आम जनता 22 जनवरी को शराब से दूर रहे। इसके साथ ही जयपुर के नगर निगम क्षेत्र जेएमसी में मांस की दुकानें भी 22 जनवरी को बंद रहेंगी।
संयुक्त शासन सचिव जसवंत सिंह के निर्देशानुसार, अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सम्पूर्ण राज्य में दिनांक 22 जनवरी को सूखा दिवस घोषित किया गया है। साथ ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे प्रदेश के मंदिरों को दीए से रोशन किया जाएगा। साथ ही इस दिन विशेष पूजा का आग्रह किया है।
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजस्थान में 'ड्राई डे' रहेगा। pic.twitter.com/Hdl5kRN1b9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
ये भी पढ़ें-COVID New Varient: कोराना के नए वैरिएंट ने किया 1000 का आंकड़ा पार