Sunday, July 7, 2024
HomeNationalDisease: कॉविड के बाद सामने आई यह बड़ी बीमारी, डॉक्टर भी परेशान,...

Disease: कॉविड के बाद सामने आई यह बड़ी बीमारी, डॉक्टर भी परेशान, जानिए इसके लक्षण

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज) Disease : मुंबई में इन दिनों एक अजीब सी बीमारी आ गई है। सामान्य बुखार की तरह दिखने वाली ये बीमारी ने कम वक्त में कई लोगों को अपने जाल में ले रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की माने तो डॉक्टर्स भी इसे लेकर कन्फूज हैं। पहले डॉक्टर्स मलेरिा, चिकनगुनिया और दूसरे इंफेक्शन समझकर इसका टेस्ट करते हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चलता। बीवाईएल नायर के चिकित्सक ने इस बारे में कहा है कि बुखार के साथ चकत्ते अक्सर डेंगू की ओर इशारा करते हैं, लेकिन डेंगू का टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आती है। बता दें कि यह अजीब सा बुखार दो महीने पहले से ही दिखना शुरू हुआ है।

डॉक्टर्स ने बताए ये लक्षण

  • असामान्य बुखार
  • शरीर का तापमान 99-102 डिग्री के बीच
  • 2-3 दिन के बाद शरीर पर दाने निकलना
  • आंखों में भारीपन
  • हर वक्त सिरदर्द
  • नींद में कमी
  • बैचेनी
  • जोड़ों में तेज दर्द

इस बारे में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. वसंत नागवेकर ने अपनी अंतर्दृष्टि साझा करते हुए कहा कि डेंगू 2 और डेंगू 4 सीरोटाइप अक्सर शुरुआत में नकारात्मक परिणाम दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि चिकनगुनिया परीक्षण में भी पहले 7 दिनों के भीतर टेस्ट नेगेटिव आता है.

इस तरह कर सकते हैं बचाव

बता दें कि अभी तक इस अजीब सी बीमारी के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में आप खुद एक काम कर सकते हैं। आप खुद के डाइट का खास ख्याल रखें। इसके अलावा ढेर सारा पानी पिएं. जिससे आपकी इम्युनिटी अच्छी रहे।

Also Read :

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular