Tuesday, July 2, 2024
HomeNationalCyclone Michaung: बाढ़ में फंसी कार की मदद करेगी ये कंपनी, दिए...

Cyclone Michaung: बाढ़ में फंसी कार की मदद करेगी ये कंपनी, दिए स्पेशल ऑफर

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Cyclone Michaung: मिचैंग साइक्लोन ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अच्छी खासी तबाही मचाई है। इस वजह से चेन्नई में भी बाढ़ देखने को मिली है। आए बाढ़ ने दोनों राज्यों के इलाके में कई गाड़ियों को भी फंसा दिया है। जिसे देखते हुए बाध प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई कार कंपनियां सामने आई हैं। महिंद्रा समेत टाटा मोटर्स की कंपनियों ने बाढ़ में फंसे कार को स्पेशल ऑफर देने का ऐलान किया है।

ये सर्वीस ऑफर कर रही कंपनी

कार कंपनियों के द्वारा मिचौंग साइकक्लोन से प्रभावित कार मालिकों के लिए फ्री रोडसाइड असिस्टेंस, एक्सटेंडेड वारंटी और पर्सनलाइज्ड असिस्टेंस पैकेज जैसी ऑफर को दिया जा रहा है। जो केवल 31 दिसंबर तक ही वैलिड रहेगी। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कार कंपनियों ने अपने कस्टमर को ये ऑफर दिए हैं।

इन कंपनियों ने दिए ऑफर्स

1. महिंद्रा ( Mahindra )
2. टाटा मोटर्स ( Tata Motors )
3. टोयोटा ( Toyota )
4. रेनॉ ( Renault )
5. फॉक्सवैगन ( Volkswagen )
6. यामाहा ( Yamaha )

Also Read: Dianne Odell: हैरान कर देने वाली कहानी, 60 साल तक लोहे के डिब्बे में कैद रही महिला

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular