India News ( इंडिया न्यूज ) Covid Alert: कोरोना ने अपने प्रकोप से तीन लहरों में दुनिाया भर में तबाही मचाने के बाद राहत की सांस ली थी। लेकिन अब एक बार फिर कोविड के नए वेरिएंट ने सभी को डराना शुरू कर दिया है। नए सब वेरिएंट JN.1 के अब तक 40 देशों में मामले आ चुके हैं। वहीं भारत में कोविड के 2300 से ज्यादा एक्टिव केस हैं और सब वेरिएंट JN.1 के 21 मामले हैं।
कोविड का नया सब वेरिएंट JN.1 का पहला मामला अगस्त में लक्जमबर्ग में पाया गया था। फिर यह धीरे-धीरे 36 से 40 देशों में फैल गया। WHO के द्वारा इसे वैरीअंट ऑफ इंटरेस्ट कहा गया है। वहीं बीते दो हफ्तों में कोरोना के चलते देश के अंदर अब तक 16 मौते हुई हैं। बता दे कि ये लोग पहले से ही किसी अन्य बीमारी से ग्रसीत थें।
देश में बीते दिन कोविड के 614 नए मामले सामने आए हैं। जो 21 मई के केस से ज्यादा है। वहीं अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2,311 केस हो गए हैं। वहीं केरल में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। अबतक देश में मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 321 हो गई है। वहीं कोरोना के 4.50 करोड़ केस अबतक सामने आ चुके हैं।
Also Read: Covid Alert: कोरोना के साथ इन बीमारियों ने दुनिया को घेरा,…