Thursday, July 4, 2024
HomeNationalदीक्षांत समारोह में OPS और RTH बिल को लेकर सीएम गहलोत ने...

दीक्षांत समारोह में OPS और RTH बिल को लेकर सीएम गहलोत ने कहीं ये बड़ी बात, जानिए पूरी खबर

- Advertisement -

Rajasthan: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के दीक्षांत समारोह में सीएम अशोक गहलोत के निशाने पर नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया रहे। ओपीएस और राइट टू हेल्थ बिल को लेकर पनगढ़िया के लिखे आर्टिकल का जिक्र करते हुए कहा कि- क्यों ऐसा लिखा मुझे पता नहीं शायद उनका कोई काम नहीं हुआ होगा। लेकिन, मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैं ओपीएस और आरटीएच को कामयाब करके दिखाऊंगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राज्यपाल कलराज मिश्र, हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा के अलावा आरयूएचएस के वीसी समेत कई अधिकारी और डॉक्टर्स मौजूद रहे।

सीएम अशोक गहलोत ने योजना को लेकर दी जानकारी

गहलोत ने सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक नहीं पहुंचने की बात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तब मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष बनाया। तब मैंने उस योजना का खूब प्रचार किया। क्योंकि उस समय इस योजना में इलाज की कोई लिमिट नहीं थी। लेकिन मुझे तब बड़ा दुख हुआ जब में चुनाव के समय प्रचार के लिए गया और वहां लोगों से पूछा तो उन्हें योजना के बारे में पता ही नहीं था। वहां मौजूद 3-4 हजार लोग में से 50-80 लोग ही हाथ खड़े कर सके। मुझे दुख होता है कि उस समय इस योजना का फायदा लोग नहीं उठा सके।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular