Categories: देश

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री मंच पर की शिरकत, बोले-छत्तीसगढ़ में मंदी का नहीं है असर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईटीवी नेटवर्क (ITV Network) ने एक ऐतिहासिक सीरीज मुख्यमंत्री मंच (Mukhyamantri Manch) शुरू की है। अगले 20 दिन में ‘मुख्यमंत्री मंच’ प्रतिदिन देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ एक संवादात्मक साक्षात्कार (इंटरव्यू) प्रदर्शित करेगा। इसके तहत राज्य के लोगों को अपने मुख्यमंत्री से सवाल पूछने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री युवाओं, विशेषकर फर्स्ट इन क्लास द्वारा तैयार किए गए छात्रों का मार्गदर्शन भी करेंगे। मुख्यमंत्री मंच के दूसरे शो में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने शिरकत की।

सीएम ने राज्य में चल रहे पांच बड़े कार्यक्रम के बारे में बताया

छत्तीसगढ़ में पांच बड़े कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के अंतर्गत हम 9000 रुपए प्रति एकड़ सब्सिडी दे रहे हैं। किसानों को 2500 रुपए क्विंटल अधिक धान का कीमत पड़ रहा है। दूसरा लघु उपज 65 प्रकार की खरीद हो रह है। 4000 प्रति मानक बोरा के दर से तीनो पत्ता खरीद रहे हैं। तीसरा गोधन न्याय योजना(godhan nyaay yojana), जिसमें 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीद रहे हैं और वर्मी कम्पोस्ट (vermi compost) बना रहे हैं।

चौथा भूमि श्रमिक न्याय योजना(Bhoomi Shramik Nyay Yojana), इसके अंतर्गत जिस परिवार के पास एक बिस्मिल भूमि भी नहीं है उन्हें प्रति वर्ष 7000 रुपए दिए जा रहे हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय(Swami Atmanand English School), इसके अंतर्गत अभी 177 स्कूल संचालित हैं और 50 स्कूलों को स्वीकृति दी गई है। हाट बाजार क्लिनिक योजना(haat baajaar klinik yojana), शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना(shaharee svaasthy slam yojana। आम जनता की आय में वृद्धि करना ही हमारी प्राथमिकता है। फिर चाहे वो मजदूर हों, महिलाएं हों, किसान हो, अनुसूचत जाति हो, आदिवासी हो, व्यापारी हो या उद्योगपति हो, सबको काम करने का अवसर मिलना चाहिए। हर विभाग में कई योजनाएं हैं जिन्हें हम जनता को सौंप रहे हैं।

शुरू की गई है गोधन न्याय योजना

गोधन न्याय योजना पर सीएम बघेल ने बताया कि मौजूदा समय में सभी राज्य सरकारें छुट्टे जानवर की समस्या से परेशान हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए हमने गोधन न्याय योजना की शुरूआत की। इसके कई फायदे हैं। जैसे गोबर बेचने के लिए लोग जानवर को चारा देंगे, उसे घर में बांध के रखेंगे। गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण होगा। वर्मी कम्पोस्ट से मिटटी की ताकत बढ़ेगी।

इसके बाद हम गौ मूत्र खरीदने की भी तयारी कर रहे हैं। गोबर से हम प्राकृतिक पेंट बना रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ में 11 हजार पंचायत हैं, जिनमे से 10 हजार पंचायतों को हमने स्वीकृत कर लिया है। राज्य में 8500 गौशालाएं हैं जिनमें से अभी तक 68 लाख क्विंटल गोबर हमने खरीदा है। आज के समय में जहां यूरिया और खाद की कमी हो रही है। वहीं वर्मी कंपोस्ट की बिक्री जोरों पर है। आज हमने करीब डेढ़ लाख एकड़ जमीन वर्मी कंपोस्ट के लिए आरक्षित की है।

बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को देंगे प्रशिक्षण

रूरल इंडस्ट्री पार्क गांव के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे साथ ही उनके लिए रोजगार की भी व्यवस्था करेंगे। कोशा का कपड़ा देश विदेश में निर्यात होता है। बुनकर लोगों के लिए एक बाजार की स्थापना।

गोधन न्याय योजना लागू करने के बाद राज्य में है खुशहाली

छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमि श्रमिक न्याय योजना, गोधन न्याय योजना लागू करने के बाद राज्य में खुशहाली है। सबकी जेबों में आय पहुंच रही है। देश में मंदी का असर होगा लेकिन छत्तीसगढ़ में मंदी का नामों निशान नहीं है। तीन साल में 91 हजार करोड़ रुपए आम जनता की जेब में डाला है।

कोरोना काल में शुरू किया मुफ्त राशन

कई राज्यों में चल रही मुफ्त योजनाओं पर सीएम बघेल ने कहा कि कोरोना काल में मुफ्त राशन (free ration) देना हमने शुरू किया। हमने सबसे पहले एक साथ तीन महीने का राशन राज्य की जनता को दिया। स्वामीनाथन कमेटी के आधार पर 2500 रुपए क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया। राज्य में यदि मांग से ज्यादा धान बचता है तो हम उससे इथेनॉल बनाना चाहते हैं। भारत सरकार यदि इथेनॉल (ethanol) बनाने की अनुमति दे देती है तो राज्य सरकार पर बोझ कम होगा, देश पर बोझ कम होगा साथ ही देश का धन भी बचेगा।

इथेनॉल की बात करते हैं तो कर दी जाती है अनसुनी

केंद्र सरकार के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के रिश्तों के बारे में सीएम बघेल ने कहा कि अगर हम नितिन गडकरी जी से सड़क मांगते हैं तो वो बिना किसी सवाल के मिलती है। नक्सल मुद्दे पर अमित शाह जी ने पूरा सहयोग किया। लेकिन अगर हम इथेनॉल की बात करते हैं तो वहां बात अनसुनी हो जाती है।

जून महीने में जीएसटी मुआवजा (GST Compensation) बंद हो जाएगा। बजट से पहले हुई बैठक में मैंने जीएसटी मुआवजे के मुद्दे हो उठाया था। उस वक्त कई नेताओं ने सहमति जताई थी। लेकिन आज सभी मौन हैं। अगर 5 हजार करोड़ रुपए मिलने बंद हो जाते हैं तो बहुत राज्य सरकार को दिक्कतें आ जाएंगी। राज्य में तैनात सीआरपीएफ के जवानों की 11 हजार रुपए की कटौती कर दी।

देश में न्याय मिलने में लगता है समय

बुलडोजर मुद्दे (bulldozer issues) पर सीएम बघेल ने कहा कि हमारे देश में न्याय में मिलने में समय लगता है। जिस पर अगर बुलडोजर चलाकर न्याय देने की बात कही जाती है, तो आम जनता कहती है कि सरकार ने सही किया। अगर कोई अवैध घर बना है तो आप उसे नोटिस देते हैं, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाती है। हमारा संविधान हर किसी को सुनवाई का अधिकार देता है। नाथू राम गोड्से की भी सुनवाई हुई थी।

सांप्रदायिक दंगा देश के लिए है एक गंभीर मुद्दा

देश में त्योहारों के मौकों पर हुए साम्प्रदायिक दंगो पर सीएम बघेल ने कहा कि एक जैसी घटनाएं पुरे देश में होना कोई आम बात नहीं है। देश के लिए यह एक गंभीर मुद्दा है। केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। प्रभु श्री राम को हम अपना आदर्श मानते हैं और उनके जन्मदिवस के दिन ऐसी घटना होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम हमेशा राम राज्य की कल्पना करते हैं। लेकिन आज देश में हो रहा है वह देख के नहीं लगता राम राज्य आ पाएगा। आज के समय में हम भगवान श्री राम और हनुमान जी की जो छवि बदल रहे हैं वह कतई उचित नहीं है।

लॉउडस्पीकर के मुद्दे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

लॉउडस्पीकर के मुद्दे (loudspeaker issues) पर सीएम ने कहा कि आज तक मेरे पास लॉउडस्पीकर से जुड़ा एक भी मामला नहीं आया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन सभी को करना चाहिए। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अगर कोई लॉउडस्पीकर का इस्तेमाल कर रहा है तो आप शिकायत कीजिए, उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी।

Read More : Mukhyamantri Manch के पहले शो पर GOA के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की शिरकत, बोले- यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश में लागू हो

Connect With Us : Twitter, Facebook

SHARE
Amit Gupta

Share
Published by
Amit Gupta
Tags: Bhoomi Shramik Nyay Yojanabulldozer issuesChhattisgarhChief Minister Bhupesh Baghelcm bhupesh baghel attended the Mukhyamantri Manchethanolfree rationgodhan nyaay yojanaGST Compensationhaat baajaar klinik yojanaITV Networkloudspeaker issuesMukhyamantri ManchRajiv Gandhi Kisan Nyay Yojanashaharee svaasthy slam yojanaSwami Atmanand English Schoolvermi compostइथेनॉल की बात करते हैं तो कर दी जाती है अनसुनीकोरोना काल में शुरू किया मुफ्त राशनछत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री मंच पर की शिरकतदेश में न्याय मिलने में लगता है समयबेरोजगार युवाओं और महिलाओं को देंगे प्रशिक्षणबोले-छत्तीसगढ़ में मंदी का नहीं है असरलॉउडस्पीकर के मुद्दे पर नहीं होनी चाहिए राजनीतिशुरू की गई है गोधन न्याय योजनासांप्रदायिक दंगा देश के लिए है एक गंभीर मुद्दासीएम ने राज्य में चल रहे पांच बड़े कार्यक्रम के बारे में बताया

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

5 months ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

5 months ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

5 months ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

5 months ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

5 months ago