India News ( इंडिया न्यूज ) China Pneumonia Outbreak: चीन में बढ़ते रहस्मय बीमारी ने पूरे पड़ोसी देश को चिंता में डाल दिया है। यह असर खासकर बच्चों में ज्यादा देखने को मिल रहा है और पूरा चीन इस बीमारी की चपेट में आ रहा है। लिहाजा अब इस बात का डर सता रहा है कि चीन के इस बीमारी से दुनिया की फिर से टेंशन बढ़ने वाली है।
जानकारी के मुताबिक नेपाल में इन्फ्लूएंजा और माइकोप्लाज्मा निमोनिया सहित श्वसन संक्रमण में वृद्धि दर्ज की गई है। नेपाल के एक डॉक्टर ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि बच्चों में फ्लू जैसे लक्षण तेजी से अनुभव किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नेपाल में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए मेरा मानना है कि चीन से उतपन्न हो रही इस बीमारी के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है।
बता दें कि चीन में बढ़ रहे इस बीमारी की वजह से भारत, थाईलैंड और नेपाल सहित देश अलर्ट पर आ गए हैं। इस बीमारी के कारण चीन में बच्चों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। जो कहीं न कहीं शुरूआती दौर के कोविड-19 महामारी की याद दिला रहा है। लेकिन इसी बीच चीन ने आश्वासन दिया है कि स्पाइक के पीछे कोई असामान्य या नए रोगज़नक़ नहीं थे। लेकिन कोविड को लेकर इन्होने जो लापरवाही की थी वह उसी समय की फिर से आशंका दिला रहा है।
Also Read: China Pneumonia Outbreak: चीन की बीमारी से उठेगा पर्दा, यूरोप कर रहा रिसर्च