इंडिया न्यूज, जयपुर:
CA Intermediate Result : सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन पिछले साल यानि दिसंबर 2021 में किया गया था। वहीं अब इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं इस रिजल्ट में जयपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
इस बार ओल्ड कोर्स एंड न्यू कोर्स में जयपुर की पूनम मोदानी ने चौथी और निकिता टिंकर ने सातवीं रैंक हासिल की है। बता दें कि इस बार जयपुर सीए संस्थान से कुल 845 छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। और इनमें से 133 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास की है।
आल इंडिया में चौथी रैंक हासिल करने वाली जयपुर की पूजा को 800 में से 658 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं इसके अलावा 652 अंक प्राप्त करके निकिता टिंकर सातवीं स्थान पर रही। इसके अलावा भी जयपुर के अन्य स्टूडेंट्स ेने भी आल इंडिया के टाप 50 में जगह बनाई है। इसमें आशीष गुप्ता 16वीं, आस्था अग्रवाल 17वीं, आशिता अग्रवाल 20वीं और शिवम गुप्ता को 46वीं रैंक मिली है। वहीं इस बार इंटरमीडिएट (न्यू कोर्स) में जयपुर के 845 में से 133 विद्यार्थी पास हुए हैं और रिजल्ट 15.73 % रहा है।
यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको आॅफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं। यहां आपको इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट के लिंक दिखेगा। इसे खोलते ही एक नया टैब खुलेगा। यहां आप अपना रोल नंबर और पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भर कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Also Read : Recruitment Of Rajasthan Police Constable 10वीं-12वीं पास अभ्यर्थी 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन