India News ( इंडिया न्यूज ) BAPS Mandir Invite: पीएम मोदी को यूएई के अबूधाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया है। उनको ये आमंत्रण मंदिर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर जा कर किया है। प्रधानमंत्री की तरफ से इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि इस मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 फरवरी को किया जाएगा।
मंदिर की तरफ से एक एक्स अकाउंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किए जानी की कुछ तस्वीर शेयर की और लिखा कि पूज्य ईश्वरचरण स्वामीजी एवं पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने गुरुवर्य महंत स्वामीजी की ओर से आबूधाबी, यूएई में फरवरी 14,2024 को प्रतिष्ठित होनेवाले @BAPS हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं लोकार्पण समारोह में गौरवशाली उपस्थिति के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी को आमंत्रित किया। इस आमंत्रण को सहर्ष मोदीजी ने स्वीकार किया।
पूज्य ईश्वरचरण स्वामीजी एवं पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने गुरुवर्य महंत स्वामीजी की ओर से आबूधाबी, यूएई में फरवरी 14,2024 को प्रतिष्ठित होनेवाले @BAPS हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं लोकार्पण समारोह में गौरवशाली उपस्थिति के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi… pic.twitter.com/kIVx6g0WNL
— BAPS-DivineDarshan (@DivineDarshan1) December 28, 2023
Also Read:Rajasthan News: पाकिस्तान से trained हो कर आए बाज को BSF ने पकड़ा, पैरों में बंधी थी अंगूठी
Also Read: Rajasthan News: CM भजनलाल ने निभाया वादा, 450 रुपये में मिलेगा…