Wednesday, November 29, 2023
HomeकोटाKota: स्प्रे करने के दौरान घायल टाइगर ने केयरटेकर पर किया हमला,...

Kota: स्प्रे करने के दौरान घायल टाइगर ने केयरटेकर पर किया हमला, हुई मौत

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Kota District: अभेड़ा बायॉलोजिकल पार्क में टाइगर के घाव पर स्प्रे करने के दौरान घायल टाइगर ने केयरटेकर पर हमला कर दिया। इस हमले में घायल केयरटेकर रामदयाल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तो वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द दिया है।

ऐसे हुए हादसा

बता दें कि वन विभाग से जुडे अधिकारियों ने बताया कि रामदयाल अनुभवी केयरटेकर था। वह से सामने आ रहा है कि स्क्विज सेल में टाइगर का बंधन ढीला छोड़ने की वजह से बाघ को हमला करने का मौका मिल गया। आपको बता दे कि अभेड़ बायॉलोजिकल पार्क में बाघ नाहर और बाघिन महक हैं। बाघ नाहर के पैर में 14 दिन पहले चोट लग गई थी। बाघ के घाव पर स्प्रे करने के लिए रामदयाल और उसके साथी गए थे। तभी ये हादसा हो गया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular