Thursday, July 4, 2024
Homeकाम की बातराजस्थान की ऐसी कौनसी बातें हैं जो विश्व में सबसे अलग है,...

राजस्थान की ऐसी कौनसी बातें हैं जो विश्व में सबसे अलग है, जानें पूरी खबर

India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: वैसे तो भारत देश अनेक विविधता के लिए एक बहुआयामी राष्ट्र है परंतु इस राष्ट्र के राज्यों की सांस्कृतिक विविधता इस देश को और भी सुंदर रूप देती है।बता दें, प्रश्न यथार्थ रूप से राजस्थान के संबंध में है तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि राजस्थान विश्व पटल पर अपनी एक अद्भुत पहचान लिए, इतिहास के पन्नों को अपने दिल में संजोए, एक विलक्षण पहचान लिए चमक रहा है ।

* राजस्थान का पश्चिमी क्षेत्र थार के मरुस्थल के नाम से जाना जाता है जो कि विश्व के बड़े मरुस्थल में से एक हैं।

* राजस्थान की राजधानी जयपुर में जंतर मंतर है जिसका निर्माण मध्यकालीन इतिहास में मिलता है यहां पे लगे यंत्रों से आप समय-दिन-ऋतु का अनुमान बहुत सटीक लगा सकते हैं ।

* अरावली पर्वत श्रंखला है जो कि विश्व की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है।

* राजस्थान के बीकानेर जिले में ही करणी माता मंदिर भी स्थित है । जिसे चूहे के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। विश्व में अपने प्रकार का एकमात्र मंदिर आपको राजस्थान ही देखने को मिलेगा ।

* राजस्थान में कई स्थान ऐसे हैं जिन्हें विश्व ऐतिहासिक धरोहर की श्रेणी में यूनेस्को द्वारा रखा गया है जैसे कि आमेर दुर्ग रणथंबोर दुर्ग जयपुर दुर्ग इत्यादि। सांस्कृतिक विरासत प्रेमी यदि आप हैं तो राजस्थान घूमने के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular