Thursday, July 4, 2024
Homeकाम की बातWeather Updates: मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर दिया बड़ा...

Weather Updates: मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर दिया बड़ा अपडेट, रेड अलर्ट जारी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Updates: भारत के तट पर चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय के पहुंचने में अभी दो दिन का समय है। मगर अभी से चक्रवात ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इस तूफान का 15 से 17 जून तक बड़ा प्रभाव दिखाई देगा। इस तूफआन के दौरान तूफानी मूसलाधार बारिश, बादलों की तेज कड़कड़ाहट, बिजलियां गिरने की आशंका है। इस तूफान से कच्चे मकानों, झुग्गी-झोपड़ियों, स्लम एरिया, गांव-ढाणियों और अस्थायी निर्माणों को बड़ी क्षति हो सकती है।

चेतावनी भी जारी कर दी गई है

बताया जा रहा है, कि राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर15 जून से दिखने लगेगा, जिसके चलते कई इलाकों में तूफानी बारिश होने की भी पूरी संभआवना जताई गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 12 जिलों में तूफान बिपरजॉय का बड़ा खतरा बना हुआ है, जिसके लिए चेतावनी भी जारी कर दी गई है।

राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में अपना असर दिखाएगा

इसके बाद ये तूफान राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में अपना असर दिखाएगा, इसके चलते राज्य के कई इलाकों में 2 दिन तक भारी बारिश होगी। हालांकि इससे राजस्थान में नुकसान होने के आसार कम नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान पहुंचने के बाद खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की हवाओं के रफ्तार बहुत कम होने की आशंका हैं, लेकिन कई जगहों पर भारी बारिश 60 से लेकर 100MM तक दर्ज की जा सकती है।

कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है

इस चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर बाड़मेर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, डूंगरपुर, पाली, सिरोही, जोधपुर, जालोर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलों में दिखेगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

ALSO READ: CM गहलोत के लगातार मेवाड़ दौरे हो रहे,उदयपुर ओल्ड सिटी में होगी सभा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular