India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बीते तीन दिन से अलग-अलग जिलों में हो रही तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण कई लोगों को परेशानी हो रही है। बता दें भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है। तो वहीं, 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है। 10 से ज्यादा जिलों में फसलें चौपट हो गई हैं। आज राजस्थान के कई जिलों में 7 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। यहां बारिश के चलते कई लोगों के घर डूब गए है। जिसको लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें, भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सरकारी स्कूल में रुकवाया गया है, जहां पर उनकी अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं। इसके साथ ही खबर आई है क्षेत्र में एक 10 वर्षीय की बच्ची शिल्पा पुत्री श्याम पटेल की पानी में डूबने से मौत हो गई है।
मौसम विभाग ने आज 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जालोर और सांचौर के स्कूलों में आज से छुट्टी की घोषणा कर दी है। कई ट्रांसपोर्ट वाहन भी बंद कर दिए गए हैं।