इंडिया न्यूज़ :
Tips to Remove White Crockery Stains : डाइनिंग टेबल पर क्रॉकरी का इस्तेमाल इन दिनों काफी आम हो गया है। आधुनिक जीवनशैली के शौकीन लोग आमतौर पर नाश्ते से लेकर लंच और डिनर तक क्रॉकरी में खाना परोसना पसंद करते हैं। वहीं कई लोग घर में सफेद क्रॉकरी सेट का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सफेद क्रॉकरी में खाने के दाग जल्दी लग जाते हैं। ऐसे में कुछ आसान तरीकों की मदद से आप क्रॉकरी में लगे खाने के दागों से चुटकी भर छुटकारा पा सकते हैं।
बेकिंग सोडा भी क्रॉकरी के जिद्दी दागों को हटाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए 1 कटोरी पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को क्रॉकरी पर लगाकर छोड़ दें। अगर आप चाहें तो बेकिंग सोडा का क्रॉकरी पर डायरेक्ट छिड़काव भी कर सकते हैं। अब 20 मिनट बाद स्क्रब से रगड़ने पर क्रॉकरी के सारे दाग गायब हो जाएंगे।
क्रॉकरी से दाग मिटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल सबसे बेस्ट तरीका है। इसके लिए 2 चम्मच डिशवॉशिंग सोप में 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाकर क्रॉकरी पर लगाएं। अब आधे घंटे बाद स्क्रब करने से आपकी क्रॉकरी तुरंत चमक जाएगी।