Tuesday, July 2, 2024
Homeकाम की बातSkin Care: आलू का प्रयोग करके चेहरे के दाग-धब्बों को करें दूर, जानें...

Skin Care: आलू का प्रयोग करके चेहरे के दाग-धब्बों को करें दूर, जानें पूरी विधि

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Skin Care: रसोई में रखी चीजें सिर्फ खाना बनाने में ही नहीं बल्कि चेहरे को सुदंर बनाने में भी काफी सहायक होती है। अक्सर सभी खरों में आलू तो होता ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलू खाने की बजाय स्किन पर भी लगाया जा सकता है। बता दें कि आलू से चहरे के दाग-धब्बे के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते है आलू के इन फायदों के बारे में।

चेहरे से दाग-धब्बे होते  हैं दूर

आलू में जिंक, आयरन, प्रोटीन और एजेलिक एसिड होता है जो कि दाग-धब्बों हो हटाने और स्किन के टेक्सचर को बेहतर बनाने वाले तत्व होते हैं। इसको ऐसे इस्तेमाल करे-

  • सबसे पहले एक आलू लें और उसे घिस लें,
  • इस रस को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
  • आलू घिसने के बाद उसे हाथों से दबाएं और निचौड़कर उसमें से रस निकाल लें।
  • हफ्ते में 3 से 4 बार इसका इस्तेमाल करें, इस घरेलू उपाय से धब्बे हल्के पड़ते हुए नजर आने लगेंगे।
  • इस रस को चेहरे पर सीधा लगाया जा सकता है या फिर इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें।
  • त्वचा मुलायम भी नजर आएगी और उसपर निखार (Glow) भी दिखने लगेगा।

ऐसे भी कर सकते हैं इसका इस्तेमाल 

  • आंखों के आस-पास काले घेरों के लिए यह नुस्खा और भी ज्यादा अच्छा रहता है।
  • आलू के इन टुकड़ों को कुछ देर चेहरे के धब्बों पर लगाकर रख ले।
  • एक आलू के जरूरत के अनुसार स्लाइसेस करें और उन्हें फ्रिज में रख लें।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular