Side Effects of Over Conditioning : गर्मी के मौसम में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है। दरअसल, जब पसीना ज्यादा आता है तो हम उन्हें साफ करने के लिए रोजाना शैंपू का इस्तेमाल करने लगते हैं। इससे बालों का प्राकृतिक तेल कम होने लगता है और बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। ऐसे में कई बार हम बालों को प्री या पोस्ट कंडीशनिंग करना ही बेहतर समझते हैं। बालों को कंडिशन करना बहुत जरूरी है, लेकिन अगर आप जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बालों में दूसरी तरह की समस्याएं होने लगती हैं।
बालों में ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बाल काफी चिपचिपे हो जाते हैं। बालों का वॉल्यूम कम हो जाता है और बाल भारी हो जाने की वजह से हेयर स्टाइल करने में काफी दिक्कत आने लगती है। अधिक कंडीशनर का प्रयोग करने से बाल मैनेज करना काफी कठिन हो जाता है और ये काफी ग्रीसी लगते हैं।
Side Effects of Over Conditioning
Also Read : Tips To Be a Good Listener : जानें किस तरह बन सकते हैं एक अच्छा श्रोता
Also Read : Depression Due To Relationship : रिलेशनशिप की वजह से होता है डिप्रेशन? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय