India News (इंडिया न्यूज़),SBI Mobile Device: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने कुछ महीने पहले सीनियर सिटीजन और विकलांगों के लिए खास सुविधा शुरू की थी, जिसमें वरिष्ठ नागरिक और विकलांगों को घर बैठे ही बैंक ने कैश डिपॉजिट के साथ, बैलेंस इंक्वायरी, फंड ट्रांसफर और मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधाओं का लाभ दिया था। जिसका परिणाम बढ़िया निकलकर सामने आ रहा है। जी हां लाखों ग्रहाकों ने अपने रिव्यू के जरिए इस सुविधा को अब तक की सबसे खास सुविधाओं में से एक बताया है। ऐसे में अगर आप भी इस सुविधा के बारे में नहीं जानते हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।
तो चलिए सबसे जानते है कि ग्राहकों ने इस सुविधा के बारे में क्या कहा-दरअसल इस ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के लिए लोगों के अंदर एक अलग ही उत्साह नजर आया है। बैंक के पोर्टल पर रिव्यू की बात करें तो इसे 4.7 स्टार दिए गए हैं। इसके साथ ही बैंकिग से जुड़े सभी कामको में भी इस ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) ने आसान और सरलतापूर्वक बनाया है।
बता दें कि बैंक के लगभग 75 फीसदी कामकाज इस सुविधा के जरिए सरलतापूर्वक किए जा सकते हैं। जिससे ग्राहकों के साथ-साथ बैंक को भी आसानी देता है। SBI ने आगे के लिए अपनी सुविधा पर बात करते हुए कहा, कि हम अभी डोर-स्टेप सुविधाओं पर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में कई सुविधा आपको देखने के लिए मिल सकती हैं।
आपको बता दें कि SBI के ग्राहकों की संख्या इस समय करोड़ों में हैं। ग्राहकों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े तो उसके लिए बैंक की तरफ से कई साल पहले घर बैठे खाता खोलने की सुविधा दी थी। जिसके बाद अब ज्यादातर सरकारी बैंक इस सुविधा को अपना रहे हैं।