Thursday, July 4, 2024
Homeकाम की बातअनशन और दिल्ली में कई बैठकों के बाद सचिन पायलट देंगे दो...

अनशन और दिल्ली में कई बैठकों के बाद सचिन पायलट देंगे दो बड़े कार्यक्रमों में शिरकत

- Advertisement -

Sachin Pilot: सचिन पायलट के अनशन का असर जयपुर से दिल्ली तक दिख रहा है। आलाकमान के बुलावे पर अनशन के बाद सचिन पायलट उसी रात दिल्ली भी पहुंचे और कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल से बात की और फिर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात भी की। इसके बाद दिल्ली में कई बैठकें हुई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।


लेकिन सचिन पायलट है कि पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे। सचिन पायलट के अनशन को लेकर रंधावा की चेतावनी को भी दरकिनार कर दिया था। जिसे पार्टी विरोधी बताया गया और एक्शन लेने की बात कहीं गयी। लेकिन ऐसा कोई एक्शन होता नहीं दिख रहा है।

सचिन पायलट दो बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

आपको बता दें कि फिलहाल सचिन पायलट अब 17 अप्रैल को दो बड़े कार्यक्रमों में शिरकत दे सकते हैं। जयपुर के शाहपुरा में परमानंद धाम के कार्यक्रम में और फिर झुंझुनूं के खतड़ी में शहीद श्योराम की मूर्ति का अनावरण करने पायलट पहुंचेगे ।

आज रात सचिन पायलट जयपुर आ सकते है

राजस्थान कांग्रेस में जारी इस राजनीति की सियासी के बीच फिलहाल सचिन पायलट दिल्ली में ही हैं। देर रात कमलनाथ और केसी वेणुगोपोल से उनकी मुलाकात हुई है। दोनों के सामने पायलट अपना पक्ष रख चुके हैं। सुचना है कि आज देर रात तक सचिन पायलट जयपुर आ सकते हैं।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular