Friday, July 5, 2024
Homeकाम की बातRajasthan Weather Update: दिन ढ़लने के साथ ही मिली गर्मी से राहत,...

Rajasthan Weather Update: दिन ढ़लने के साथ ही मिली गर्मी से राहत, आंधी-तूफान से हादसे में दो लोगों की मौत

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कल जहां भीषण गर्मी का कहर था तो वही, शाम होते-होते तेज हवाओं और आंधी-तूफान ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलवाई लेकिन, इससे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई।

कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार

बता दें कि प्रदेश में कई जिलों में कल तक पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका था। बता दें कि इस सीजन का सबसे गर्म जिला बाड़मेर रहा, जहां तापमान 45.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर सहित ऐसे कई जिले हैं जहां पर पर 40 डिग्री के ऊपर पहुंचा। ऐसे में राजस्थान में दोपहर के बाद सड़के सूनी नजर आने लगी।

आंधी-तूफान से हादसे में दो लोगों की मौत

राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार यानी 14 मई को आंधी-तूफान से हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चलीं और कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular