India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: PM मोदी आज यानि 10 मई को राजस्थान के दौरे पर है। इस दौरान PM मोदी राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सुबह करीब 11 बजे नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर का पीएम मोदी दर्शन करेंगे। इसके बाद 5,500 करोड़ रुपये परियोजनाओं को सौगात देंगे।
इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर होगा। माल और सेवाओं के आवागमन की सुविधा के लिए सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं से लाभ मिलेगा। राजसमंद और उदयपुर में टू-लेन के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं की पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पीएम मोदी श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे। उसके बाद जनसभा को सम्बोधित करने के पश्चात कई परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।