India News ( इंडिया न्यूज ) Online Payment Fraud: देश में ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड जैसे मामलें को देखते हुए सरकार इसकी सुरक्षा करने पर विचार कर रही है। दरअसल सरकार की तरफ से 2 हजार से ज्यादा रूपये के ट्रांजैक्शन के लिए कम से कम टाइम डिले करने के बारे में सोचा जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी पहले की लेनदेन पर 4 घंटे की विंडो करने के बारे में सोच रहे हैं। बता दें कि इस बारे में मीटिंग भी की गई है, लेकिन इस पर अभी तक कोई भी फैसला नही लिया जा सका है। जानकारी के मुताबिक इस योजना में नए नए पेमेंट सर्विस को शामिल किया गया है। जिसमें इमीडिएट पेमेंट सर्विस IMPS, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट RTGS और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI हैं।
बता दें कि अभी मौजूदा समय में अगर कोई यूजर अपना नया UPI अकाउंट खोलता है तो, वो ज्यादा से ज्यादा पहले 24 घंटो में 5,000 रूपये तक ही भेज सकता है। तो वहीं नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर NEFT के मामले में, अकाउंट का बेनिफिशियरी एक्टिव होने के बाद 50 हजार रूपये एक 24 घंटे में भेजा जा सकता है।
अगर सरकार इस योजना को लेकर आती है तो इसके तहत जब कोई भी यूजर किसी दूसरे यूजर को 2 हजार से ज्यादा रूपये का पहला पेमेंट करेगा तो उसपर 4 घंटे की समय सीमा लागू की जाएगी। बता दें कि यो योजना उसपर लागू होगी जिसके साथ यूजर ने कभी भी पेमेंट नही किया होगा। इसके साथ ही यूजर के पास अपने पेमेंट को वापस लेने या मॉडिफाई करने का चार घेंटे तक का समय होगा।