Newborn Baby Massage Benefits : छोटे बच्चों की मालिश करना जरुरी और अच्छा होता है। मालिश करने से बच्चों की मांसपेशिया स्ट्रांग होती है और बच्चों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। बड़े तो फिर भी आपने ध्यान रख लेते है लेकिन बच्चों को अपनी केयर की समझ नहीं होता है।
छोटे बच्चों की केयर करना तो काफी अहम् होती है क्योकि छोटे बच्चों की स्किन और सेहत दोनों नाजुक होती है। ऐसे में आप छोटे बच्चों की मालिश करके बच्चों की केयर कर सकते है। आप बच्चों को नहलाने से पहले हलके गर्म तेल से मालिश कर सकते है। मालिश से बीमार पड़ने की संभावना कम हो जाती है। मालिश करते हुए इस बात का ध्यान रखे
नारियल तेल में मौजूद एंटीइंफेक्टिव गुण इंफेक्शन को कम करने में मददगार हो सकता है। नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो कई तरह के इंफेक्शन्स से बचाती हैं। त्वचा इस तेल को आसानी से सोख भी लेती है।
hydrates baby’s skin
बच्चों की त्वचा को हमेशा हाइड्रेट रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। शिशुओं की नाजुक त्वचा जल्द ड्राई हो जाती है। इसलिए नारियल तेल का उपयोग त्वचा के रूखेपन को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है।
कई बार बच्चे के मुंह पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। इनमें कई बार दर्द और खुजली भी होने लगती है। ये दाने वक्त के साथ इंफेक्शन का रूप ले सकते हैं और पूरे शरीर में फैल सकते हैं। ऐसे में नारियल तेल की मालिश से इसे सही किया जा सकता है। (Newborn Baby Massage Benefits)
blood circulation
नारियल के तेल का इस्तेमाल ब्लड सकुर्लेशन बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। नारियल के तेल में आयरन मौजूद होता है इसलिए इसकी मालिश से शरीर में ब्लड सकुर्लेशन बढ़ता है। इसके अलावा इसमें विटामिन-सी, ई और के भी होता है जो बच्चे की सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद रहता है।
डायपर के इस्तेमाल से अक्सर बच्चों की स्किन पर रैशेज हो जाते हैं। इससे बचने के लिए स्किन पर नारियल का तेल लगाने के अलावा डायपर पर भी हल्का सा तेल लगा दें। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी और हेल्दी रहेगी।
Newborn Baby Massage Benefits
Also Read : Gulab Jal ke Fayde : त्वचा और बालों के लिए वरदान है गुलाब जल, जानिए कैसे
Also Read : Get Rid Of Eye Problems : आंखों में दर्द से राहत दिलाए ये आसान टिप्स