Thursday, July 4, 2024
Homeकाम की बातNEET-UG Result: राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स NEET रिजल्ट की ऑल इंडिया रैंक...

NEET-UG Result: राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स NEET रिजल्ट की ऑल इंडिया रैंक 50 में हुए शामिल, पार्थ खंडेलवाल ने की10वीं रैंक हासिल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),NEET-UG Result OUT 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानि NTA ने मंगलावर, 13 जून को इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 फीसदी के साथ पहला स्थान प्रप्त किया। तो वहीं, लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 1.39 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। देश में सबसे ज्यादा इस रिजल्ट में राजस्थान का तीसरा स्थान आया है, जबकि यूपी पहले और महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा है।

राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स नीट रिजल्ट में शामिल

बता दें कि इस परीक्षा में राजस्थान के सात स्टूडेंट्स नीट रिजल्ट की ऑल इंडिया रैंक 50 में शामिल हुए हैं। जिसमें पार्थ खंडेलवाल ने 10वीं रैंक हासिल की है। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले पार्थ खंडेलवाल ने नीट में 10वीं रैंक हासिल कर अपने राज्य का नाम रोशन किया है। बता दें कि पार्थ ने सेंट जेवियर स्कूल से अपनी स्कूलिंग की थी। पार्थ के 12वीं में 90 फीसदी और 10वीं में 96.5 फीसदी अंक आए थे।

पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं-पार्थ 

पार्थ बताते हैं कि पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं हैं और वो तो रोजाना क्लास और कोचिंग में 12 घंटे पढ़ते थे। पार्थ ने बताया कि लगातार प्रयास के बाद से मुझे 12 घंटे पढ़ाई करने में कठिनाई नहीं हुई।

पार्थ ने ये भी बताया कि एग्जाम में 5 सवाल उन्हे थोड़ा परेशान करने वाले लगे। और ऐसा लगा की सही जवाब नहीं दे पाउंगा। रिजल्ट आने के बाद पार्थ अब दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करके न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि पार्थ की छोटी बहन भी NEET की तैयारी कर रही है। पार्थ बचपन से डॉक्टर बनना चाहते थे और कोविड काल में अपनी सपना सच करने का उनका निश्चय और प्रबल हो गया था।

NEET Result की कटऑफ

  • जनरल 50th कटऑफ परसेंटाइल 720-137 कटऑफ
  • जनरल-पीएच 45th कटऑफ परसेंटाइल 136-121 कटऑफ
  • एससी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
  • एसटी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
  • ओबीसी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular