India News (इंडिया न्यूज़), Neem Nimboli: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही बहुत से लोगों को एलर्जी फोड़े फुंसी जैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या फिर आंखों से जुड़ी परेशानियां झेलनी पड़ेगी। त्वचा से लेकर बालों तक की परेशानियों को दूर करने में निंबोली बेहद कारगर होती है। बीमारियों को दूर करने के लिए निंबोली का उपयोग बहुत आसान है। तो चलिए जानते है इसके फायदों के बारें में।
कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भावुक मित्तल ने बताया कि, नीम के पेड़ का प्रत्येक भाग, चाहे वह पत्ते, टहनियां, छाल, बीज, जड़, फल या फूल हों, का उपयोग पारंपरिक आयुर्वेदिक उपचार में सूजन, बुखार संक्रमण, त्वचा रोग और दंत विकारों से लेकर कई मुद्दों के लिए किया जाता है। एंटीबैक्टीरियल, एंटीकार्सिनोजेनिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीसेप्टिक, एंटीमाइरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर, नीम आपकी लगभग सभी स्वास्थ्य चिंताओं के लिए एक बेहतरीन औषधि होती है।