इंडिया न्यूज़ : अक्सर घर की सफाई के दौरान हम फर्नीचर, फर्श, पर्दे, चादर आदि साफ कर लेते हैं लेकिन घर के कोने में पड़े शीशे को भूल जाते हैं। जब भी इन्हें साफ करने की बात आती है तो साफ करने के बाद भी शीशे पर लगे दाग पूरी तरह से नहीं हटते। दागदार शीशे की वजह से चेहरा भी नहीं दिखता और हम परेशान हो जाते हैं और उन्हें साफ करना बंद कर देते हैं। बाजार में मिलने वाले मिरर क्लीनर का इस्तेमाल कई घरों में किया जाता है, जो काफी महंगे होते हैं। वहीं अगर आप शीशे को साफ रखने का कोई किफायती तरीका ढूंढ रहे हैं तो यहां हम आपकी मदद कर सकते हैं।
अगर आप शीशे को साफ करने के लिए कपड़े की जगह कागज का इस्तेमाल करते हैं तो शीशे पर जमा नमी को आसानी से हटाया जा सकता है।
टैल्कम पाउडर की मदद से आप शीशे को भी बेहतर तरीके से चमका सकते हैं। इसके इस्तेमाल से शीशे पर कोई दाग नहीं पड़ता है। आप आईने पर टैल्कम पाउडर छिड़कें और इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर उसे बिना छुए डस्टर से साफ कर लें।
नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें। अब इसे मिरर पर छिड़कें और फाइबर टॉवल से साफ कर लें।
नमक को आप पानी में मिलाएं और इससे शीशे को साफ करें। इससे शीशा चमकने लगेगा।
Also Read : Walnut Peels को फेंकने की बजाय करें इन चीज़ों के लिए इस्तेमाल