इंडिया न्यूज़
Make Sunscreen at Home: धूप और प्रदूषण से बचाने के लिए त्वचा पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है। सनस्क्रीन त्वचा को यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाती है। हालांकि अगर केमिकल से लदी सनस्क्रीन त्वचा पर ज्यादा देर तक बनी रहे तो त्वचा को भी नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि बहुत से लोग सनस्क्रीन लोशन के इस्तेमाल से बचते हैं। लेकिन क्या होगा अगर आप प्राकृतिक अवयवों से अपना सनस्क्रीन बनाना सीखें? जी हां, आप घर पर मौजूद कुछ प्राकृतिक सामग्रियों से होममेड सनस्क्रीन बना सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को जरा भी नुकसान नहीं होगा और आपकी त्वचा भी दमकने लगेगी। तो आइए जानते हैं कैसे बना सकते हैं होममेड सनस्क्रीन
एक कटोरे में ये सारी सामग्री को रखें। केवल जिंक ऑक्साइड को अभी इसमें ना डालें। अब चम्मच की मदद से उसे अच्छी तरह से फेट लें। अब एक तवे को आंच पर रखें और उस तवे पर कटोरे को रख दें। ऐसा करने से कुछ देर में सारी सामग्री पिघलने लगेगी। बीच बीच में हिलाते रहे जिससे सभी आपस में अच्छी तरह मिल जाएं और नीचे से जले नहीं। जब सारी सामग्री पिघलकर मिक्स हो जाए तो आंच से उतार लें।
इसमें जिंक ऑक्साइड डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। ठंडा होने के लिए रूम टेंपरेचर में इसे कुछ देर रखें। कुछ देर बाद जब ये ठंडी हो जाए तो इसे किसी कांच के कंटेनर में रखकर फ्रिज में रखें। अब जब भी आप बाहर जाएं तो इसे बिना किसी चिंता के चेहरे और हाथ पर लगाएं। घर पर बनाई गई यह नेचुरल होममेड स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Also Read : Tulsi Tea का सेवन करने से शरीर को मिलेंगे कई फायदे