Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातJunior Accountant Recruitment 2023: राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट के लिए भर्ती 2023 का...

Junior Accountant Recruitment 2023: राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट के लिए भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 5190 पदों के लिए किया गया जारी, ऐसे करें भर्ती के लिए आवेदन

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023: राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट के लिए अच्छी खबर आई है। इस खबर में राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट के लिए भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 5190 पदों के लिए जारी किया गया है। बता दें कि भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 जून 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते है। तो वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2023 तक रखी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम क्वालीफाई किया है। वह अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 17 सितंबर 2023 को होगा।

आवेदन शुल्क

आपको बता दें कि राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए अलग-अलग जाति के लिए अलग-अलग आवेदन है। राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 में सामान्य और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं समस्त दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।

आयु

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 23 सितंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

शॉर्टलिस्ट

अभ्यर्थियों को सीटेट 2023 परीक्षा के आधार पर पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद मेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। वहीं, सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

ऑफिशियल वेबसाइट

भर्ती के लिए शैक्षिक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें भर्ती के लिए आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– लॉग इन क्रिएट करके लॉग करें।
– भर्ती का फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular