India News(इंडिया न्यूज़), Job in STL: Sterlite Technologies Limited द्वारा सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर 40 वैकेंसी निकाली गई है। इस पोस्ट पर चुने गए उम्मीदवारों को फाइबर केबल के रोल आउट तथा कॉन्ट्रेक्चुअल फील्ड इंजीनियर को मैनेज करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास बीटेक की डिग्री होनी अनिवार्य है। वहीं उम्मीदवारों के पास एक से 4 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। फाइबर रोल आउट में अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता पर रखा जाएगा। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की पोस्टिंग जयपुर राजस्थान में की जाएगी।
सीनियर एग्जीक्यूटिव की सालाना सैलरी 3.3 लख रुपए से 6.9 लख रुपए तक दी जाएगी।
Sterlite Technologies Limited (STL) देश के अग्रणी डिजिटल नेटवर्क इंटीग्रेटर्स में गिनी जाती है। जो ऑल-इन 5G परेशानियों को हल करती है। ये कंपनी ऑप्टिकल नेटवर्किंग, सर्विसेस, सॉफ्टवेयर तथा वायरलेस कनेक्टिविटी में दुनिया के शीर्ष ऑप्टिकल कंपनियों में से एक मानी गई है। इसे साल 1998 में अनिल अग्रवाल द्वारा स्थापित किया गया था।
ये भी पढ़े- Children’s Donation: बच्चो ने दिया 57 करोड़ का दान! इन 2 छात्रों ने दी सबसे ज्यादा रकम