Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातItching Problem : अक्सर शरीर में खुजली महसूस होती है, इसे नज़रअंदाज़...

Itching Problem : अक्सर शरीर में खुजली महसूस होती है, इसे नज़रअंदाज़ न करें

- Advertisement -

Itching Problem

Itching Problem : खुजली आमतौर पर त्वचा के कुछ क्षेत्रों में अचानक शुरू होती है। जिससे त्वचा पर लालिमा और रैशेज भी निकलने लगते हैं। आमतौर पर सबसे ज्यादा खुजली का कारण स्किन इन्फेक्शन होता है। लेकिन कई बार लोग खुजली की इस समस्या को आम समझ कर नजरअंदाज करने लगते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी खुजली कोई आम संक्रमण नहीं बल्कि कुछ गंभीर बीमारियों का लक्षण भी होता है। इसलिए हर बार खुजली को आम समस्या समझने की भूल नहीं करनी चाहिए।

अगर खुजली की वजह से त्वचा का लाल पड़ जाना, पपड़ी निकलना और फुंसी जैसी समस्या देखने को मिलने लगे, तो इन लक्षणों को महज एलर्जी न मानें। ये किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है. जिसका पता लगाकर आप शुरूआत में इन बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कामयाब हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं किन बीमारियों का संकेत देती है खुजली।

डायबिटीज का खतरा

मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो शरीर में रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि के कारण होती है। वहीं डायबिटीज की शुरुआत में त्वचा पर खुजली के साथ-साथ पीले रंग के पिंपल्स भी निकलने लगते हैं। ऐसे में सही डाइट लेने से शुरुआत में ही डायबिटीज को बढ़ने से रोका जा सकता है।

सोरायसिस और एक्जिमा

सोरायासिस में हाथों और तलवों पर खुजली होना आम बात होती है। इसके साथ ही खुजली के बाद स्किन पर पपड़ी भी पड़ने लग जाती है। वहीं खुजली, छाले और पपड़ी पड़ने के लक्षण एक्जिमा नामक बीमारी के भी होते हैं। इसके साथ ही सूजन, शरीर में अकड़न और जोड़ों में दर्द की समस्या शुरू हो जाती है।

खुजली के अन्य कारण

गंभीर बीमारियों के अलावा कई बार सामान्य एलर्जी भी खुजली का कारण होती है। जैसे ज्वेलरी पहनना, परफ्यूम लगाना, मेकअप जैसी केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करने से भी खुजली होती है। वहीं मच्छरों और खटमल जैसे कीड़ों के काटने से भी खुजली होने लगती है। ऐसे में खुजली को नाखून से खरोचने से बचना चाहिए.

आम खुजली का इलाज

सामान्य खुजली का इलाज घर पर ही मॉइस्चराइजर, लोशन या क्रीम लगाकर किया जा सकता है। लेकिन अगर यह खुजली एक से दो दिन में ठीक न हो तो बिना देर किए डॉक्टर से सलाह लें।

Itching Problem

Also Read : Benefits Of Walking Backwards : उल्टा चलने से शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी कई तरह से फायदा होता है

Also Read : Falahari Thalipeeth For Mahashivratri : महाशिवरात्रि के व्रत में खाएं फलाहारी थालीपीठ, बनाना है बेहद आसान

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular