How to Style Temple Jewellery : दक्षिण भारतीय पारंपरिक मंदिर के आभूषण एक बार फिर चलन में हैं। देवताओं और कुछ पारंपरिक प्रतीकों से सजी यह मंदिर आभूषण वास्तव में दक्षिण भारतीय सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है। परंपरा के अनुसार, दक्षिण भारतीय दुल्हनों के लिए मंदिर के गहने पहनना महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर दुल्हन इसे अपनी शादी के अवसर पर पहनती है, तो उसे नए जीवन में भगवान का विशेष आशीर्वाद मिलता है और दांपत्य जीवन सुखी हो जाता है।
ऐसे में अगर आप भी अपनी साड़ी के साथ मंदिर की ज्वैलरी को स्टाइल करना चाहती हैं तो कुछ आसान और जरूरी टिप्स को अपनाकर इसे खूबसूरती और ग्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आप किसी शादी को अटेंड करने वाली हैं तो अपनी खूबसूरत कांजीवरम साड़ी के साथ टेम्पल नेकलेस या चोकर पहन सकती हैं। अगर आप एक बोल्ड स्टाइल चाहती हैं तो लॉन्ग नेकलेस या चोकर के साथ लेयरिंग कर सकती हैं।
साड़ी के साथ अगर आप चांदबली या बेल शेप स्टाइल के इयररिंग्स को कैरी करती हैं तो ये आपके लुक को बहुत ही गौर्जियस बना सकता है। आमतौर पर ये वजनदार इयरिंग होते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो मिनिमल लुक के लिए आप प्लेन और लाइट इयररिंग चुन सकते हैं। (How to Style Temple Jewellery)
आपको बता दें कि दक्षिण भारत के अलग-अलग प्रांत के कई तरह के टेंपल ज्वेलरी फेमस हैं जिनके डिजाइन में कुछ अंतर पाया जाता है। मसलन, तमिल में वलयाल, तेलुगु में गज्जू और कन्नड़ में बेल जैसी चूड़ियां या कंगन के डिजाइन आप आसानी से खरीद सकते हैं। ये बैंगल्स आमतौर पर भारी होते हैं जो क्लासिक कांजीवरम या सिल्क की साड़ियों के साथ काफी अच्छा लगता है।
अगर आप अपने खुले बालों के साथ टेम्पल इयररिंग्स पहनने की सोच रही हैं तो लंबे झुमके चुने। आप जूड़े के साथ मीडियम लेंथ के झुमके पहने सकती हैं जो एलिगेंट भी लगेंगे और आपके चेहरे पर हैवी नहीं दिखेंगे।
टेम्पल ज्वेलरी गोल्ड के अलावा रूबी, एमेरल्ड और हीरे जड़े भी आप खरीद सकती हैं। रूबी और एमराल्ड डिजाइन वाले टेम्पल ज्वेलरी और भी खूबसूरत दिखते हैं।
How to style Temple Jewellery
Also Read : Benefits of Aam Panna : गर्मी में लू से बचाए आम पन्ना, सीमित मात्रा में पिएंगे तो इन बीमारियों से बचे रहेंगे
Also Read : Hair Oil For Summer : गर्मी के मौसम में बालों की देखभाल के लिए बेस्ट हैं ये हेयर ऑयल