Homemade Sunscreen Cream : गर्मियों में तेज धूप से चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए सनस्क्रीन लगना बहुत ज़रूरी है। तेज धूप के कारण हमारी स्किन में टैनिंग यानी सांवलापन आ जाता है और धूप की वजह से त्वचा का निखार भी चला जाता है। वैसे तो बाजार में कई सनस्क्रीन क्रीम्स मौजूद हैं लेकिन इसमें बहुत सारे केमिकल्स पाए जाते हैं। जिससे चेहरे पर चकत्ते, रैश, रेडनेस, पिंपल्स आदि समस्याऐं होने लगती हैं।
एलोवेरा जेल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है यह यूवी किरणों के प्रभाव से स्किन को बचाते है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को डैमेज होने से बचाता है। यह स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है हमारी त्वचा से डेड सेल्स को निकालकर त्वचा की देखभाल करता है। गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन को आप चेहरे, गर्दन और हाथों पर जरूर लगाना चाहिए। पिपरमिंट ऑयल में विटामिन ई, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं।
Homemade Sunscreen Cream
Also Read : त्वचा को बेदाग बनाने के लिए आप इन ब्यूटी टिप्स को रोजाना आजमा सकती हैं Daily Beauty Tips