इंडिया न्यूज़ : गर्मी के मौसम में बालों की खास देखभाल करने के बावजूद ज्यादातर लोगों में बालों की कुछ समस्याएं आम हो जाती हैं। धूप, धूल और पसीने की वजह से अक्सर सिर की नमी कम हो जाती है। जिससे बाल न सिर्फ रूखे हो जाते हैं बल्कि उलझ भी जाते हैं और बेजान भी दिखने लगते हैं। ऐसे में बालों को फिर से चमकदार और मुलायम बनाने के लिए आप होममेड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल दूध से नेचुरल शैंपू बनाने के लिए 1 कप नारियल के दूध में आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल और आधा कप लिक्विड साबुन मिलाकर शीशी में भर दें। अब नियिमित रूप से इस शैंपू से बालों को धोएं। इसमें मौजूद नारियल तेल जहां बालों को पोषण देकर मुलायम बनाने का काम करता है। वहीं विटामिन ई से बाल चमकदार बनते हैं।
उलझे और फ्रिजी बालों को सिल्की बनाने के लिए जोजोबा ऑयल का शैंपू इस्तेमाल करना बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए 1 चम्मच माइल्ड शैंपू में 1 चम्मच ग्लिसरीन, आधा चम्मच जोजोबा ऑयल, आधा चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर को मिलाकर शैंपू बना लें. अब हेयर वॉश करते समय इसे बालों पर अप्लाई करें.
एलोवेरा बालों को हाईड्रेट रखकर नमी बरकरार रखने में मदद करता है। जिससे बाल गर्मी में भी सॉफ्ट और सिल्की बने रहते हैं। इसे बनाने के लिए आधा कप एलोवेरा जेल में लिक्विड साबुन, ग्लिसरीन और आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल मिलाकर शैंपू बना लें। इस शैंपू से हेयर वॉश करने पर बाल मुलायम होने के साथ-साथ लंबे और घने भी बनते हैं।
बालों और स्कैल्प को मॉइश्चराइज रखने के लिए आप शहद के शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच ऑर्गेनिक शहद में 1 कप लिक्विड साबुन और कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अब इसे जार में भरकर रख दें और हेयर वॉश के लिए इस शैंपू को यूज करें। इससे आपके बाल मुलायम, चमकदार और हेल्दी बने रहें।
Also Read : ‘World Milk Day’ पर जानिए दूध से बने शेक, जिन्हें पीकर आपकी सेहत बना जाएगी