Hair Care Tips : बालों को खूबसूरत और आकर्षक बनाना किसे पसंद नहीं होता। कुछ लोगों को रेशमी और घुंघराले बाल पसंद होते हैं तो कुछ लोगों को सीधे बाल पसंद होते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपनी पसंद का हेयरस्टाइल रखने के लिए हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे बाल काफी डैमेज और ड्राई होने लगते हैं। हालांकि, कुछ होममेड स्प्रे आपके बालों के लिए हीट प्रोटेक्टेंट सीरम की तरह काम कर सकते हैं।
आज बाजार में अलग-अलग हेयर स्टाइल के लिए कई हीटिंग टूल्स उपलब्ध हैं। लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं। ऐसे में बालों पर ड्रायर और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से पहले बालों पर कुछ प्राकृतिक स्प्रे छिड़कने से उन्हें नुकसान होने से बचाया जा सकता है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि बालों के लिए होममेड स्प्रे कैसे बनाएं।
hair looks dry and lifeless
एलोवेरा जेल से बना हेयर स्प्रे बालों का बेस्ट हीट प्रोटेक्टर सीरम होता है। इसे बनाने के लिए आधा कप पानी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। अब इसमें 4-5 बूंद बादाम का तेल या फिर जैतून का तेल एड करके स्प्रे बॉटल में भर दें। हीटिंग टूल का प्रयोग करने से पहले इसे शेक करके बालों पर स्प्रे करें।
कोकोनट ऑयल का स्प्रे बनाने के लिए 1 कप साफ पानी में 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल मिला लें। अब इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदे भी डाल दें। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर किसी स्प्रे बॉटल में भरकर रख दें और हीटिंग टूल इस्तेमाल करने से पहले इस स्प्रे का छिड़काव बालों पर कर लें। इससे आपके बाल डैमेज नहीं होंगे।
Vitamin E Hair Spray
विटामिन ई बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ ही विटामिन ई के कैप्सूल किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध रहते हैं। इस हेयर स्प्रे को बनाने के लिए 1 कप गुनगुने पानी में विटामिन ई का 1 कैप्सूल और 4-5 बूंद जैतून का तेल मिलाकर रखें। अब इसे बालों पर स्प्रे करके की हीटिंग टूल का इस्तेमाल करें।
ऑर्गन ऑयल बालों के लिए नेचुरल हीट प्रोटेक्टर का काम करता है। अगर आपके बाल काफी ज्यादा रूखे और डैमेज हैं तो आप ऑर्गन ऑयल को डायरेक्ट बालों पर स्प्रे कर सकते हैं।
Hair Care Tips
Also Read : How to Make Fruit Salad : गर्मियों में फ्रूट सलाद से करें अपने दिन की शुरुआत, ऐसे बनाएं
Also Read : Homework Tips For Kids : बच्चों का होमवर्क करवाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स