Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातगहलोत सरकार की सौगात मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए मिलेगा पानी कनेक्शन

गहलोत सरकार की सौगात मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए मिलेगा पानी कनेक्शन

- Advertisement -

Gehlot government: चुनावी साल में गहलोत सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है। पहली बार प्रदेश में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को पानी के कनेक्शन जारी किए जाएंगे। बुधवार 12 अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले। इसके बाद गुरुवार यानी 12 अप्रैल को सरकार ने पॉलिसी तैयार कर दी है।

पॉलिसी को जल्द लागू किया जाएगा। आपको बता दें कि इस पॉलिसी के तहत कनेक्शन की रेट 25 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से ली जाएगी। जबकि इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इस पॉलिसी में पानी प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जाएगा।

पानी के कनेक्शन के लिए पहले ही जमा करवाने होंगे पैसे

जानकारों की मानें तो पॉलिसी के तहत आवासीय बहुमंजिला बिल्डिंग में कनेक्शन की रेट कुल कारपेट एरिया पर ली जाएगी। यदि किसी बिल्डिंग का कुल कारपेट एरिया 25 हजार वर्ग फीट है तो 25 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से पानी के कनेक्शन के लिए 6 लाख 25 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। ये पैसा बिल्डर या उस बहुमंजिला बिल्डिंग की बनाई विकास समिति के जरिए जमा करवाया जाएगा।

तो वहीं कॉमर्शियल मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 42 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से पैसा लगेगा। इस पॉलिसी के तहत अगर किसी बिल्डिंग में कनेक्शन लेना है तो उस बिल्डिंग के बिल्डर या विकास समिति को 25 फीसदी राशि पहले देनी होगी। कनेक्शन के बाद शेष 75 फीसदी राशि 60 समान किश्तों में 9 फीसदी की ब्याज दर से ली जाएगी।

पॉलिसी में पानी की सप्लाई प्रति व्यक्ति के हिसाब से होगी

अगर कोई विकास समिति एकमुश्त कनेक्शन का पैसा जमा करवाती है तो उसे कुल राशि पर 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस पॉलिसी में पानी की सप्लाई प्रति व्यक्ति के हिसाब से की जाएगी। 1500 वर्ग फीट कारपेट एरिया वाले फ्लैट में 5 व्यक्ति प्रति फ्लैट के हिसाब से है, जबकि 1500 वर्ग फीट से बड़े फ्लैट में 7 व्यक्ति प्रति फ्लैट के हिसाब से पानी सप्लाई किया जाएगा।

20 फ्लैट वाली मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 10 फ्लैट

उदाहरण के तौर पर अगर माना जाए कि किसी 20 फ्लैट वाली मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 10 फ्लैट (1100-1100 वर्ग फीट) के और 10 फ्लैट (1700-1700 वर्ग फीट) साइज के है तो उस बिल्डिंग में 120 लोगों के हिसाब से पानी सप्लाई किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक जयपुर शहर में प्रति व्यक्ति 155 लीटर पानी सप्लाई किया जाएगा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular