इंडिया न्यूज़ : आंखों पर आई लाइनर लगाना महिलाओं के मेकअप का अहम हिस्सा होता है। किसी भी खास फंक्शन से लेकर रोजमर्रा के टचअप तक महिलाएं अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए आई लाइनर लगाना नहीं भूलती हैं। हालांकि जहां आई लाइनर आंखों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है। वहीं इसे हटाना भी बिल्कुल आसान नहीं है। ऐसे में अगर आप आई लाइनर को पानी से नहीं हटाना चाहते हैं तो कुछ और तरीके आजमा सकते हैं।
त्वचा पर निखार लाने का बेस्ट नुस्खा साबित होने वाला गुलाब जल आई लाइनर साफ करने में भी कारगर हो सकता है। इसके लिए कॉटन बॉल में गुलाब जल लगाकर हल्के हाथ से आंखों को साफ करें। कुछ ही देर में आंखों पर लगा आई लाइनर आसानी से छूट जाएगा।
नारियल के तेल का प्रयोग ज्यादातर महिलाओं के स्किन केयर में शामिल होता है। स्किन और बालों को हेल्दी रखने वाला नारियल का तेल आंखों के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ आई लाइनर को भी चुटकियों में हटा सकता हैं। इसके लिए आंखों पर आई लाइनर वाली जगह पर तेल लगाकर टिशू पेपर से साफ करें।
कोल्ड क्रीम भी आई लाइनर हटाने का अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए पलकों पर कोल्ड क्रीम अप्लाई करके कॉटन बॉल से इसे साफ करें। आपका आई लाइनर तुरंत साफ हो जाएगा।
Also Read : International Tea Day 2022 पर जानें किस मूड में लेनी चाहिए कौनसी चाय