Monday, June 24, 2024
Homeकाम की बातDantaramgarh: मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के युवाओं के लिए इस बार दिया...

Dantaramgarh: मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के युवाओं के लिए इस बार दिया शानदार बजट-राज्य मंत्री सीताराम लांबा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Dantaramgarh: राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। राजस्थान युवा महोत्सव के तहत दांतारामगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री) सीताराम लांबा ने शिरकत की। ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में दर्जनों युवा कलाकारों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

20 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्थान युवा महोत्सव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सीताराम लांबा ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा बोर्ड का गठन कर युवाओं को एक अमूल्य तोहफा दिया है। जिसके तहत प्रदेश में युवाओं को मौका देते हुए उनकी प्रतिभाओं को निखारने, राज्य की दुर्लभ, लुप्त होती कला, संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु राजस्थान युवा महोत्सव आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश का युवा कलाकार अपनी प्रतिभा के बल पर कामयाबी हासिल कर सके। उन्होंने ये भी कहा कि ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में जो युवा कलाकार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित किए जाएंगे उनको प्रदेश स्तर पर 20 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्थान युवा महोत्सव में शामिल किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमाराम वर्मा, रजनीश शर्मा सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular