Friday, July 5, 2024
Homeकाम की बातCorona Update:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव केस...

Corona Update:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर में मिले

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Corona Update,जयपुर: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा। रविवार को राजस्थान में कोरोना के 401 नए पॉजिटिव केस मिले है। तो वही, 175 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के कारण अजमेर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। लेकिन मंगलवार, 25 अप्रैल को को प्रदेश में 401 मामलो से बढ़कर 434 हो गए है। यानी 33 नए मामले सामने आए है। जिनमें से तीन मरीजों की मौत हो गई।

जयपुर में सर्वाधिक 82 नये मामले सामने आए हैं

चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 82 नये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नागौर में 52, भरतपुर में 50, अलवर और चित्तौड़गढ़ में 39-39, बीकानेर में 30, सीकर में 26, जोधपुर एवं दौसा में 17-17 मामले सामने आए हैं। झीलों की नगरी उदयपुर में 13, चुरु में दस, बांसवाड़ा में आठ, प्रतापगढ में सात,भीलवाड़ा में सात,टोंक में छह, पाली एवं झुंझुनूं में पांच-पांच, सवाईमाधोपुर में तीन, राजसमंद, जालोर, जैसलमेर एवं हनुमानगढ़ में दो-दो एवं गंगानगर, झालावाड़, सिरोही में एक और अजमेर में एक मरीज आए हैं। इससे राज्य में नए मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 23 हजार 235 हो गई ।

राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3549 है

आपको बता दें कि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3549 है। इनमें सर्वाधिक 903 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि भरतपुर में 440, उदयपुर में 269, चित्तौड़गढ़ में 249, बीकानेर में 202, जोधपुर में 178, बीकानेर 202, अलवर में 190, अजमेर में 197, नागौर में 157, बांसवाड़ा में 114 एवं सीकर में 101 सक्रिय मरीज है जबकि शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज है।

राज्य में ठीक हुए 13 लाख नौ हजार 991 लोग

प्रदेश में कोरोना के 370 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में इससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13 लाख नौ हजार 991 हो गई। जयपुर में तीन मरीजों की मृत्यु होने से प्रदेश में अब तक कोरोना के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9695 पहुंच गया। प्रदेश में आज 9372 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए । अब तक राज्य में दो करोड़ 18 लाख तीन हजार 151 लोगों के नमूने लिए जा चुके है।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular