Friday, June 28, 2024
Homeकाम की बातCensor Board का बड़ा ऐलान, अब डब हुई Local फिल्मों को दी...

Censor Board का बड़ा ऐलान, अब डब हुई Local फिल्मों को दी जाएगी मंजूरी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Censor Board: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड CBFC ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब हिंदी में डब की गई क्षेत्रीय फिल्मों को क्षेत्रीय कार्यालय से प्रमाणित करने की अनुमति दिया गया है।बता दें कि CBFC जिसे आम बोलचाल में सेंसर बोर्ड कहत हैं। बीते कुछ दिनों में फिल्मों और इनके ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट देने में मनमानी करने के तमाम आरोप लग रहे हैं। शनिवार को हिंदी फिल्म ‘मंडली’ के निर्देशक राकेश चतुर्वेदी ओम ने मुंबई स्थित सेंसर बोर्ड के अधिकारियों पर उत्पीड़न करने और सेंसर बोर्ड के दफ्तर जाने पर अपमानित करने का आरोप लगाया था।

20 अप्रैल 2024 होगा लागू

जानकारी के मुताबिक हिंदी में डब की गई सभी क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को रिलीज करने से पहले मुंबई प्रधान कार्यालय से प्रमाणित होना चाहिए। सीईओ भाकर ने कहा कि ये कदम 20 अप्रैल, 2024 तक छह महीने के लिए पायलट आधार पर लागू किया जाएगा। जब CBFC मामले में अंतिम निर्णय लेने से पहले क्षेत्रीय कार्यालयों में भाषा विशेषज्ञता, कार्यभार पर प्रभाव और अन्य पहलुओं पर भी निगरानी करेगा।

Also Read :

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular