इंडिया न्यूज़,Jaipur News: डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड कम्युनिकेशन ने अब सभी जाति प्रमाणपत्र, मूल निवासी, या फिर किसी भी Govt कार्य के लिए आवेदन की गई कॉपी को वॉट्सऐप पर ही उपलब्ध करवाने की जानकारी दी है अब सभी सर्टिफिकेट्स वॉट्सऐप पर ही Pdf के रूप में आवेदन करने वालों के पास पहुंच जाएगें। अब ऐसे किसी भी सर्टिफिकेट के लिए ई-केन्द्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें।
डीओआईटी कमिश्नर संदेश नायक ने कहा कि अब कॉम्पिटिशन एग्जाम का आवेदन करने वालों के लिए भी यह सर्विस कुछ समय तक उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके लिए अभी कार्य किया जा रहा है जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अभी तक जाति और निवासी या फिर EWS सर्टिफिकेट वॉट्सऐप पर उपलब्ध करवाए जाएगें।
हर साल राजस्थान में लाखों स्टूडेंट्स कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए आवेदन करते है और गावों की बात करें तो आज भी हर गांव में ई-केन्द्र नहीं है। जिसके कारण आवेदकों को कई चक्क्र दूसरे गावों में ई-केन्द्र पर लगाने पड़ते थे और इसी के चलते कुछ आवेदकों को तो पेपर वाले दिन या होने के बाद ही पता चलता था की एडमिट कार्ड आये हुए थे। लेकिन अब जैसे ही अधिकारी साइन करके सर्टिफिकेट को मंजूरी दे देंगे या फिर एडमिट कार्ड आएगा तो इसकी कॉपी आवेदकों के वॉट्सऐप पर पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में पिछले पांच सालो में 363 तस्करों से बरामद किये नकली नोट