India News(इंडिया न्यूज़), Branded Clothes: इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं- अमीर और गरीब। अमीरों के पास सारी सुविधाएं हैं, तो वहीं गरीबों को उन सभी सुविधाओं की जरुरत है। अपने शौक पूरे करने के लिए अमीरों द्वारा महंगे कपड़े खरीदे जाते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि उन कपड़ों का असल रेट क्या है?
आपके यही महंगे ब्रांडेड क्लॉथस बांग्लादेश में गरीब कारीगरों द्वारा तैयार किए जाते हैं। हैरानी की बात यह है की जो कपड़े आप हजारों रुपए में खरीदते हैं। वही कपड़े वहां मात्र ₹100 में तैयार हो जाते हैं। दुनिया की सभी बड़े ब्रांड अपने कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग वहीं से कराते है। बांग्लादेश में 4,000 से भी अधिक रेडीमेड कपड़ों के कारखाने हैं। जिस कारण उसे दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब भी कहा जाता है। वहां 40 लाख से भी ज्यादा श्रमिक और कारीगर रहते हैं।
टॉमी हिलफिगर, कैप, केल्विन क्लेन, एचएंडएम, जियोर्जियो अरमानी, राल्फ़ लॉरेन, ह्यूगो बॉस, ज़ारा, मैंगो, एच एंड एम और आउटलेट्स बीडी जैसे ब्रांड बांगलादेश में कपड़ों का रेट कम होने के कारण वहां अपने कपड़े मैन्यूफैक्चर कराते है। एक दिन में ढाका, चटगांव एवं पड़ोसी क्षेत्रों में फैले बांग्लादेश में 5,500 से अधिक कारखानों में 1.25 लाख से ज्यादा टी-शर्ट मैन्यूफेक्चर होती है। कभी बाढ़-तूफानों से परेशान रहने वाला बांगलादेश आज दुनिया के रेडीमेड कपड़ों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है।
ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: जेपी नड्डा ने कांग्रेस को बोला वंशवादी! महवा से किया भाजपा ने चुनावी सभा का आगाज