Sunday, June 30, 2024
Homeकाम की बातBenefits of walking barefoot: घास में नंगे पैर वॉक करने से मिलते है...

Benefits of walking barefoot: घास में नंगे पैर वॉक करने से मिलते है लाखो फायदे, मेंटल हेल्थ को भी मिलती है राहत

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Benefits of walking barefoot: वॉक करना सेहत के लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि इससे हमारी सेहत को ढेरों लाभ मिलते हैं। वैसे तो किसी भी वॉक करने के फायदे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बिना चप्पल पहने घास पर चलना कितना बेनिफिट है आपके सेहत के लिए। नंगे पैर घास पर चलने से आपको कई फायदे मिलते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बिना चप्पल पहने घर पर चलने के फायदे।

वॉक करने से दूर होता है तनाव

सुबह नंगे पैर हरी घास पर चलने से मेंटल हेल्थ को भी बेहतर बनाने में मदद मिलती है। साथ ही ऐसा नियमित करने से तनाव और टेंशन भी दूर करने में मदद मिल सकती है।

वॉक है आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद

सुबह-सुबह नंगे पैर हरी घास पर चलने सेहत के लिए अधिक फायदेमंद है। क्योंकि नंगे पैर घास पर चलने से इसका सीधा फायदा आपकी आंखों को होता है। जब हरी घास पर नंगे पैर चलते हैं तो आपके पैरों के तलवों के कुछ एक्यूप्रेशर प्वाइंट पर दबाव पड़ता है। ये प्वाइंट शरीर के कई अंगों को सीधा प्रभावित करते हैं, जिसमें से एक अंग हमारी आंखें भी हैं।

वॉक से एलर्जी से मिलती है राहत

घास पर पड़ने वाली ओस आपके शरीर के लिए कई वजहों से फायदेमंद हो सकती है। सुबह के समय ओस से भरी घास पर चलना एक तरह की थेरेपी है। इसको अंग्रेजी में ग्रीन थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है। नंगे पैर हरी घास पर चलने से पांवों के नीचे मौजूद कोशिकाओं से जुड़ी नर्व्स एक्टिव होती। साथ ही दिमाग तक संकेत पहुंचाने का काम होता है। इससे एलर्जी में आराम मिलता है।

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular