Thursday, July 4, 2024
Homeकाम की बातBenefits of Soaked Raw Peanuts : गर्मियों में भिगोकर खाएं मूंगफली, सेहत...

Benefits of Soaked Raw Peanuts : गर्मियों में भिगोकर खाएं मूंगफली, सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद

- Advertisement -

Benefits of Soaked Raw Peanuts

Benefits of Soaked Raw Peanuts : आमतौर पर कहा जाता है कि सर्दी के मौसम में मूंगफली खाना फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आप इसे गर्मी के मौसम में भिगोकर खाते हैं तो इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर किया जा सकता है। दरअसल, अगर आप गर्मियों में भुनी हुई मूंगफली अधिक मात्रा में खाते हैं तो इससे गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इसलिए गर्मियों में भुनी मूंगफली की बजाय अगर आप कच्ची मूंगफली को उबालकर या पानी में भिगोकर खाएं तो ये कई परेशानियों को दूर कर सकती हैं। भिगोई हुई मूंगफली के सेवन से मोटापा, कमजोरी आदि तो दूर होती ही है, साथ ही हार्ट भी स्‍टॉन्‍ग होता है। आइए जानते हैं कि गर्मियों में कच्ची मूंगफली भिगोकर खाने से क्‍या-क्‍या फायदे (Benefits) मिलते हैं।

गर्मी में भिगोकर मूंगफली खाने के फायदे

Peanuts
Peanuts

 

हार्ट रहता है हेल्‍दी

कच्ची मूंगफली को अगर हम रात भर भिगोकर खाने में शामिल करें तो इससे आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा है और हार्ट भी बेहतर तरीके से काम करेगा। हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आप कच्ची मूंगफली का इस तरह सेवन कर सकते हैं। (Benefits of Soaked Raw Peanuts)

कमर और जोड़ों में दर्द से आराम

Soaked Raw Peanuts
Soaked Raw Peanuts

अगर आप रात भर भिगोकर मूंगफली का सेवन करें तो इससे जोड़ों और कमर में दर्द की परेशानी को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम जोड़ों और कमर में दर्द से आराम दिलाने में मदद करता है।

कैंसर से करे बचाव

 

 

अगर आप कच्ची मूंगफली को भिगोकर खाते हैं तो इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी खुद को बचाया जा सकता है। क्योकि इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और कई ऐसे पोषक तत्‍व होते हैं जो कैंसर से रोकथाम में असरदार हैं।

मसल्‍स को बनाएं मजबूत

अगर आप कच्ची मूंगफली का सेवन नियमित रूप से करते हैं तो इससे आपकी मांसपेशियों का विकास बेहतर तरीके से होता है। आपके मसल्स को टोन कने में भी ये बेहद फायदेमंद है। (Benefits of Soaked Raw Peanuts)

एसिडिटी को करे दूर

गर्मियों में एसिडिटी की समस्‍या से भी भिगोई हुई मूंगफली फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद पोटेशियम, कॉपर, कैल्शियम, मैग्नीज, आयरन इत्यादि पोषक तत्व पेट से जुड़ी परेशानी को दूर करने में प्रभावी होते हैं।

डायबिटीज से रखें दूर

भीगी और कच्ची मूंगफली से ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है जिससे डायबिटीज जैसी परेशानी से बचाव हो सकता है। इसका सेवन आप डॉक्‍टर की सलाह के बाद कर सकते हैं।

Benefits of Soaked Raw Peanuts

Also Read : Benefits of Turmeric Tea : हल्दी की चाय इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर सेहत को कई फायदे पहुंचाती है

Also Read : Depression Due To Relationship : रिलेशनशिप की वजह से होता है डिप्रेशन? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular