Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बात14 से 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे बैंक, जाने क्या है इसका...

14 से 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे बैंक, जाने क्या है इसका कारण

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, जयपुर:

Banks will Remain Closed From 14 to 17 April : यदि आपको बैंक संबंधित कोई भी काम है तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा हम इसलिये बोल रहे है क्योकि आने वाले सप्ताह में 4 दिन यानि 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को बंद रहेंगे।

इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है। आपको बता दें कि हर राज्य के लिए बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, हालांकि कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब देशभर में बैंक बंद रहते हैं।

जानिए क्यों बंद रहेंगे बैंक

  • 14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- (शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद)।
  • 15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- (जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद)।
  • 16 अप्रैल – बोहाग बिहू- (गुवाहाटी में बैंक बंद)
  • 17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

What is RBI’s guideline

RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।

Also Read : Bank Holidays in April 2022 जाने इस महीने कब रहेंगे बैंक बंद

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular