India News ( इंडिया न्यूज ) Bank News: कॉलेज से ले कर स्कूल तक और कॉपोरेट जॉब के अधिक कंपनियों से लेकर स्टॉक मार्केट तक यहां तक की सरकारी विभागों में भी पांच दिन का कामकाज होता है। लेकिन बैंक 6 दिन क्यों खुले रहते हैं, जल्द ही यह देखा जा सकता है कि बैंक भी अब सिर्फ पांच ही दिन खुलेंगे।
जानकारी के मुताबिक सभी कमर्शियल बैंकों के संघ ने वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है कि बाकि सब जॉब की तरह बैंकों में भी 5 वर्किंग डेज कल्चर को बढ़ाया जाए। अब इस पर अपना आखिरी फैसला वित्त मंत्रालय को लेना है। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने संसद में आईबीए से ऐसा प्रस्ताव मिलने की बात कही है।
बता दें कि देश के सभी बैंकों में महीने के दो हफ्ते में 5 वर्किंग डेज के तौर पर काम किया जाता है। साथ ही हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती हैा रविवार को तो बैंक हमेशा बंद ही रहता हैं।
Also Read: Mahua Moitra: आखिर महुआ मोइत्रा की सांसदी जाने पर क्यों दुखी…