इंडिया न्यूज़, Bank Holidays September 2022: हर महीने की तरह इस महीने में भी कईं दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि हमे बैंक में कोई काम होता है। लेकिन उस दिन बैंक बंद होता है। तो हमारा समय खराब होता है। आपका समय खराब न हो इससे अच्छा है आप पहले ही बैंक में अपने कार्यों की सूची नहीं बनाई है तो जल्दी बना लें।
वरना कहीं ऐसा न हो कि आप जिस दिन बैंक में अपने महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाएं और उस दिन बैंक बंद हो। इसलिए बैंकों के कार्यों की लिस्ट पहले से ही बना लें। पिछले अगस्त महीने की तरह इस सितंबर महीने में भी सरकारी बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर महीने की देश अगल अगल होने वाले बैंकों की छुट्टी की सूची जारी कर दी है।
केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक के मुताबिक, सितंबर महीने सरकारी बैंकों की कुल 13 छुट्टियां रहने वाली हैं। हालांकि यह बैंकों की छुट्टी देश के अलग- अलग राज्यों की हिसाब से होंगी। इन छुट्टियों में महीना का पहला और चौथा शानिवार की छुट्टी और साप्ताहिक रविवार की छुट्टी शामिल है। हालांकि इस सितंबर महीने की पहली छुट्टी बुधवार को निकल चुकी है। अब कुल मिलाकर सितंबर महीने में 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आइये जानते हैं कि सितंबर माह में सरकारी बैंकों की कुल कितनी छुट्टियां पड़ने वाली हैं।
ये भी पढ़ें : आइए जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त किन बातों का रखें ख्याल, फॉलो करें यह जरूरी स्टेप्स