Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातAadhar Card: आधार पर कौन-सा मोबाइल नबंर है लिंक? केवल दो मिनट...

Aadhar Card: आधार पर कौन-सा मोबाइल नबंर है लिंक? केवल दो मिनट में चलेगा पता

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Aadhar Card:  भारत में आधार कार्ड बेहद जरूरी है। इसके बिना आज की तारीख में आप कुछ नहीं कर सकते। आपका नागरिकता का सबूत बन गया है ये कार्ड। वहीं सदि आप नया सिम, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट इत्यादि लेना चाहते है तो उसके लिए भी आधार कार्ड अति आवश्यक है। उतना ही जरूरी है। उस पर आने वाला OTP (वन टाइम पासवर्ड), जो कि वेरिफिकेशन प्रोसेस में मांगा जाता है। वहीं यदि आप उन में से है जो भूल चुके है कि आपके आधार से कौन-सा नंबर सिंक है तो ये आर्टिकल आपके लिए है-

UIDAI से फोन नंबर वेरिफाई कराए

  • UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट खोले
  • Aadhaar Services सेक्शन में जाकर Verify Email/Mobile Number पर सेलेक्ट करें
  • उसमें मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफाई करने के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • वहां डिफॉल्ट रुप से नंबर वेरिफाई का ऑप्शन सिलेक्ट करें
  • यहां आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर् करें
  • इसके बाद आप कैप्चा कोड भरे। जिसके बाद Send OTP पर टैप करें
  • अब आपके पास एक OTP आएगा, यदि आपका मैबाईल पहले से वैरिफइड है तो एक पॉपअप मैसेज आएगा
  • वहीं यदि नंबर वेरिफाइड नहीं तो यह जानकारी भी आपकी सक्रिन पर आ जाएगी

mAadhaar App से होगी पहचान

UIDAI के mAadhaar App से भी आधार कार्ड पर रेजिस्टर नंबर की पहचान कर सकते है।

  • अपने फोन में mAadhaar App ऐप डाउनलोड कर, उसे ओपन करें
  • फिर एप पर रेजिस्ट्रेशन पूरी करें
  • इसके बाद Check Aadhaar Validity ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड भरें

यदि आपका फोन नंबर आपके आधार से लिंक होगा तो उसकी आखिर की तीन डिजिट वहां शो हो जाएगी। उन डिजिटस से आप अपना पोन नंबर पहचान सकते है। वहीं अगर कोई नंबर रेजिसटर्ड नहीं होगा तो कुछ अपडेट प्राप्त नहीं होगा।

ये भी पढ़े- Aaj Ka Rashifal: इन राशि के लोगों के लिए व्यापार-व्यवसाय में हो सकती है हानि, पढ़े आज का राशिफल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular