Sunday, July 7, 2024
Homeजयपुरराजस्थान में कोटा जिले के दीगोद इलाके में दो युवकों की बिजली...

राजस्थान में कोटा जिले के दीगोद इलाके में दो युवकों की बिजली के करंट से झुलसने से हुई मौत

- Advertisement -

(जयपुर): राजस्थान में कोटा जिले के दीगोद इलाके में दो युवकों की बिजली के करंट (Electric current) से झुलसने से मौत हो गई। दोनों युवक बोरिंग करने वाले वाहन की छत पर बैठे थे। चालक वाहन को पीछे ले रहा था, इस दौरान बिजली का तार बोरिंग मशीन के लग गया और दोनों युवकों की करंट से मौत हो गई।

बिजली के चपेट में आने से दोनों युवको की मौत

बिजली के तार की चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह से झलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। दोनों में से एक 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया और दूसरा 60 फीसदी झ़ुलसा है। यह घटना सोमवार को सुबह करीब सात बजे की है।

बोरिंग मशीन से बिजली के तार के छूने से हुआ हादसा

चालक की पहचान झालावाड़ निवासी कमलेश (35) और चितौड़गढ़ के रहने वाले एक अन्य युवक पप्पू सिंह (35) के रूप में हुई। पप्पू बोरिंग मशीप चलाता था। सिमलिया उपखंड अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि वाहन पर लगी बोरिंग मशीन 11 केवी के बिजली के तार के छूने से यह हादसा हुआ है। बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। आग लगने से कार का टायर व खिड़की भी जल गई।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular