Friday, June 28, 2024
HomeजयपुरRajasthan Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस की पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक,...

Rajasthan Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस की पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, नही शामिल होंगे 25 सिंतबर की घटना से जुड़े नेता

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Congress Political Affair Committee: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब केवल चार से तीन महिनों का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीति पार्टियां इन चुनाव को लेकर बैठके कर तैयारियों में जुटी है। बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान पीसीसी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की घोषणा की थी और आज इसी कमेटी की बैठक होने जा रही है। जिसके लिए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल गुरुवार, 10 अगस्त को जयपुर पहुंचे। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का अध्यक्ष प्रभारी सुखजिदंर रंधावा को बनाया गया है। इस कमेटी में कुल 35 नेताओं को शामिल किया गया है। जिसमें सीएम गहलोत, भंवर जितेंद्र, पायलट, डोटासरा समेत कई प्रमुख और बड़े नेताओं का नाम भी शामिल है।

11 बजे पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक

इस मीटिंग को लेकर पीसीसी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि “दिनांक 11 अगस्त, 2023 को प्रात: 10 बजे राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभावार पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित होगी। प्रात: 11 बजे पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राज्य पर्यवेक्षक शशिकांत सेंथिल सहित लोकसभा पर्यवेक्षकगण तथा कमेटी के सदस्य भाग लेंगे।”

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में शामिल नेता

राजस्थान पीसीसी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कुल 35 नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा, भंवर जितेंद्र सिंह, मुरारी लाल मीणा, रघुवीर मीणा, रमेश चंद मीणा, उदयलाल आंजना, राजेंद्र यादव, रफीक खान, धीरज गुर्जर, रामलाल जाट, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, नीरज डांगी, रघु शर्मा, प्रशांत बैरवा, हरीश चौधरी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना, हाकम अली खान, कुलदीप इंदौरा, शकुंतला रावत, लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, जुबेर खान और ललित तुनवाल का नाम शामिल है।

कमेटी में नही जोड़े 25 सिंतबर की घटना में शामिल नेता

आपको बता दें कि इस कमेटी में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को शामिल किया गया है, लेकिन इस कमेटी में 25 सिंतबर की घटना में शामिल नेताओं को शामिल नहीं किया गया है। इस लिस्ट में महेश जोशी, शांति धारीवाल और धमेंद्र राठौर का जगह नहीं दी गई है।

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular