Friday, June 28, 2024
Homeजयपुरपुलिस ने शातिर चेन स्नेचर और खरीदार को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शातिर चेन स्नेचर और खरीदार को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Police arrested vicious chain snatcher and buyer) राजस्थान की राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना पुलिस ने शातिर चेन स्नेचर और खरीदार को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि आरोपी सुरेंद्र उर्फ राजा मूलतः पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और वह जयपुर में खानाबदोश की जिंदगी जी रहा है जबकि खरीदारी शेख अख्तर संजय नगर चित्रकूट का रहने वाला है।

बाइक चोरी कर दूसरे इलाके में मोबाइल पर स्नैचिंग करता था चोर

बता दे कि पुलिस ने दोनों के पास से लूटी गई चेन और बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी गुंजन सोनी ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र बाइक चोरी कर दूसरे थाना इलाके में मोबाइल पर स्नैचिंग करता है। आपको बता दे कि वारदात करने के लिए वह बंगाल से जयपुर आता है। इसने लूटी हुई चैन शेख अख्तर को बेची थी। आरोपी सुरेंद्र ने 2022 से अब तक शहर में करीब 12 से अधिक बाइक चोरी व चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular